Start Solar Business With Government and Earn Good Profit सरकार दे रही ह...
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) ने यह स्कीम पिछले साल से शुरू की थी। इस स्कीम के तहत एमएनआरई द्वारा चैनल पार्टनर का सेलेक्शन किया जाता है। चैनल पार्टनर बन कर आप अपने स्टेट में कहीं भी सोलर पैनल लगाने से लेकर, मेंटीनेंस, इक्वीपमेंट बेचने का बिजनेस कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने वालों को जो सब्सिडी दी जाती है, वह आपके माध्यम से ही दी जाएगी। इसके साथ आप ऑफग्रिड आयटम जैसे सोलर गीजर, सोलर लाइट, सोलन पंप, सोलर पंखे, सोलर चार्जर, कूकर जैसे सोलर आयटम भी बेच सकते हैं
No comments:
Post a Comment