Friday 11 August 2017

नूडल्स सेवई का बिज़नेस शुरू करें और अच्छा मुनाफा कमाएं हर एक घंटे मै 10...

सकी मशीनरी पार्ट बहुत आसान है, जिसे कम से कम जगहों पर स्थापित किया जा सकता है और जिसे कोई भी आसानी से नियंत्रित करके चला सकते है. नूडल्स या सेवई दोनों ही एक ही तरह के मशीन से बन सकते हैं. इस मशीन में नूडल्स बनाने की डाई बदलने की सुविधा होती है, जिसकी सहायता से अलग अलग मोटाई वाले नूडल्स बनाए जा सकते हैं. यह मशीन पूरी तरह स्वचालित है, जो बिजली से चलती है.

कहाँ से ख़रीदें https://dir.indiamart.com/impcat/noodle-machine.html
इसके लिए आवश्यक रॉ मटेरियल में सिर्फ एक ही रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती है. इसके रॉ मटेरियल में सबसे छोटे दाने वाली रवा और साफ़ पानी की ज़रुरत होती है. कहाँ से ख़रीदें  https://trade.indiamart.com/search.mp?search=rava

No comments:

Post a Comment