Saturday 29 July 2017

मखाना तालाब से निकलकर पहुंचा खेतों में Fox Nut (Makhana) farming




मखाना  की खेती की.मखाना उपजाने के लिए आप अपने सामान्य खेत का इस्तेमाल कर सकते हैं। शर्त है कि मखाना की खेती के अवधि के दौरान उक्त खेत में 6 से 9 ईंच तक पानी जमा रहे.

इस विधि की खेती परम्परागत खेती से पचास फीसदी अधिक फसल देती है और एक हेक्टेयर में 28 से 30 क्विंटल का पैदावार साढ़े चार माह में लिया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment